शिवपाल के धरने के बाद सैफई थाने में जमकर हंगामा, 2 पुलिस कर्मी घायल

File Photo: Shivpal Yadav (PTI)
इटावा में शनिवार देर शाम सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव सैफई थाने में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
- News18Hindi
- Last Updated: June 11, 2017, 7:08 AM IST
इटावा में शनिवार देर शाम सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव सैफई थाने में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर बैठ गए. इस दौरान अफसरों के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया. लेकिन शिवपाल के जाने के बाद कुछ अराजकतत्वों ने थाने पर पथराव कर दिया. इसमें दो सिपाही घायल हो गए. वहीं पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.
बता दें, कि जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव सैफई थाने में लोगों की समस्या लेकर गए थे. तभी किसी बात पर वह नाराज हो गए और वहीं धरने पर बैठ गए. आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है. वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है. थाने में जाने से भी लोग भय खाने लगे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपाल यादव के धरना खत्म हो जाने के बाद कुछ अराजक तत्वों ने सैफई थाने पर पथराव कर दिया. जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पथराव करने वालों ने पुलिस की जीप को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कि जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव सैफई थाने में लोगों की समस्या लेकर गए थे. तभी किसी बात पर वह नाराज हो गए और वहीं धरने पर बैठ गए. आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है. वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है. थाने में जाने से भी लोग भय खाने लगे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ा और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपाल यादव के धरना खत्म हो जाने के बाद कुछ अराजक तत्वों ने सैफई थाने पर पथराव कर दिया. जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पथराव करने वालों ने पुलिस की जीप को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.