इटावा में लगी शिवपाल-मुलायम की होर्डिंग, अखिलेश और सपा का नाम गायब

इटावा में लगी होर्डिंग की फोटो
सपा का गढ़ माने जाने वाले इटावा में शिवपाल और मुलायम की जगह-जगह होर्डिंग लगी है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 17, 2017, 7:36 AM IST
सपा का गढ़ माने जाने वाले इटावा में शिवपाल और मुलायम की जगह-जगह होर्डिंग लगी है. इसमें कहीं भी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का नाम तक नहीं है. होर्डिंग लगने के बाद इलाके में चर्चा बनी हुई हैं.
बता दें, होर्डिंग्स को यादव परिवार में कलह के बाद इटावा में बने संगठन "मुलायम के लोग" के बैनर तले लगाया गया है. वहीं होर्डिंग में लिखा है, गूंजे धरती और पाताल, प्रदेश के नेता हैं शिवपाल.
इस होर्डिंग में न तो अखिलेश यादव की फोटो है, न ही सपा का कोई जिक्र है. इसमें समाजवादी पार्टी का निशान भी नहीं है.
वहीं सपा से इस्तीफा दे चुके इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अब हमारा और हमारे नेता का सपा से कोई मतलब नहीं है. हम समय-समय पर इस तरह की मुहिम चलाते रहते हैं.उन्होंने बताया कि हम 15 अगस्त को इटावा में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें मुलायम सिंह और शिवपाल यादव भी शामिल होंगे.
बता दें, होर्डिंग्स को यादव परिवार में कलह के बाद इटावा में बने संगठन "मुलायम के लोग" के बैनर तले लगाया गया है. वहीं होर्डिंग में लिखा है, गूंजे धरती और पाताल, प्रदेश के नेता हैं शिवपाल.
इस होर्डिंग में न तो अखिलेश यादव की फोटो है, न ही सपा का कोई जिक्र है. इसमें समाजवादी पार्टी का निशान भी नहीं है.
वहीं सपा से इस्तीफा दे चुके इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अब हमारा और हमारे नेता का सपा से कोई मतलब नहीं है. हम समय-समय पर इस तरह की मुहिम चलाते रहते हैं.उन्होंने बताया कि हम 15 अगस्त को इटावा में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें मुलायम सिंह और शिवपाल यादव भी शामिल होंगे.