कैफियत हादसाः सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती किए गए घायल 20 यात्री
औरैया जनपद के पाता व अछल्दा के बीच विचारपूर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए कैफियत एक्सप्रेस के यात्रियों का इटावा के सैफई मिनी पीजीआई व जिला अस्पताल में इलाज़ के लिए भेज दिया गया है.
- Last Updated: August 23, 2017, 12:48 PM IST
औरैया जनपद के पाता व अछल्दा के बीच विचारपूर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए कैफियत एक्सप्रेस के यात्रियों का इटावा के सैफई मिनी पीजीआई व जिला अस्पताल में इलाज़ के लिए भेज दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 20 घायल यात्री सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती किए जा चुके है जबकि जिला अस्पताल में 7 घायल यात्रियों का इलाज़ किया जा रहा है.
सैफई मिनी पीजीआई व जिला अस्पताल में भर्ती किए गए घायल यात्रियों की चिकित्सा में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि घायल यात्रियों की चोटें अंदरूनी व गंभीर हो सकती है.
घटना स्थल से इटावा के मिनी पीजीआई और जिला अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने के लिए 30 एम्बुलेंस लगाए गए हैं जबकि इटावा के डीएम और एसएसपी मामले पर सरसरी नज़र बनाए हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 20 घायल यात्री सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती किए जा चुके है जबकि जिला अस्पताल में 7 घायल यात्रियों का इलाज़ किया जा रहा है.
सैफई मिनी पीजीआई व जिला अस्पताल में भर्ती किए गए घायल यात्रियों की चिकित्सा में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि घायल यात्रियों की चोटें अंदरूनी व गंभीर हो सकती है.
घटना स्थल से इटावा के मिनी पीजीआई और जिला अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने के लिए 30 एम्बुलेंस लगाए गए हैं जबकि इटावा के डीएम और एसएसपी मामले पर सरसरी नज़र बनाए हुए हैं.