इटावाः पुत्र ने धारदार हथियार से पिता, दादी और बुआ को मौत के घाट उतारा
सूबे के इटावा जिले में नशे के लत का शिकार एक विक्षिप्त ने अपने पिता, दादी व बुआ की निर्मय हत्या कर दी है. मंगलवार सुबह तड़के ही उसने धारदार हथियार से पिता, दादी व बुआ की हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले भी किया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: August 29, 2017, 11:53 AM IST
सूबे के इटावा जिले में नशे के लत का शिकार एक विक्षिप्त ने अपने पिता, दादी व बुआ की निर्मय हत्या कर दी है. मंगलवार सुबह तड़के ही उसने धारदार हथियार से पिता, दादी व बुआ की हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले भी किया.
उक्त घटना थाना बसरेहर के अभिनयपुरा पाठकपुर की है. इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मृतकों के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली.
परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक एक लंबे अरसे से शराब, गांजा, स्मैक और चरस के नशे का शिकार था, जिससे वह आंशिक रुप से विक्षिप्त हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के परिजन लगातार उसे रोजगार तलाशने अथवा कामकाज करने के लिए ताने दिया करते थे. कहा जाता है परिजनों के तानों से तंग आकर ही धारदार हथियार से एक के बाद तीनों सदस्यों पर जोरदार वार किया और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.
उक्त घटना थाना बसरेहर के अभिनयपुरा पाठकपुर की है. इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मृतकों के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली.
परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक एक लंबे अरसे से शराब, गांजा, स्मैक और चरस के नशे का शिकार था, जिससे वह आंशिक रुप से विक्षिप्त हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के परिजन लगातार उसे रोजगार तलाशने अथवा कामकाज करने के लिए ताने दिया करते थे. कहा जाता है परिजनों के तानों से तंग आकर ही धारदार हथियार से एक के बाद तीनों सदस्यों पर जोरदार वार किया और जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.