सिद्धार्थनगर में भी कटने लगीं महिलाओं की चोटी, नाबालिग समेत के साथ हुआ हादसा

देशभर में चोटी काटने की घटनाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिद्धार्थनगर जिले में भी चोटी कटवा ने दस्तक दी है. मंगलवार सुबह एक नाबालिग लड़की की चोटी कटने की घटना सामने आई. इसके बाद देर शाम एक 22 वर्षीय युवती की चोटी कटने की घटना हुई.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: August 9, 2017, 11:36 AM IST
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में भी चोटी कटवा ने दस्तक दी है. मंगलवार सुबह एक नाबालिग लड़की की चोटी कटने की घटना सामने आई. इसके बाद देर शाम एक 22 वर्षीय युवती की चोटी कटने की घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बारिक पार गांव में एक नाबालिग बच्ची मीना (बदला हुआ नाम) उम्र लगभग 12 साल, दोपहर में स्कूल से पढ़कर घर लौटी और अपना स्कूल का बैग घर में रखकर घर से बाहर आयी कि अचानक उसके बाल कट गए, इसके बाद नाबालिक बच्ची बेहोश हो गयी. घर में अफरा तफरी मच गयी.
घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी, जिस बच्ची के बाल कटे है वह और उसके परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं देर शाम इटवा थाना क्षेत्र के बल्लीजोत गांव में भी एक 22 वर्षीय युवती की चोटी कटने की घटना घटी है. इन घटनाओ में पीड़ित चोटी कटने की घटना के बाद बेहोश हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बारिक पार गांव में एक नाबालिग बच्ची मीना (बदला हुआ नाम) उम्र लगभग 12 साल, दोपहर में स्कूल से पढ़कर घर लौटी और अपना स्कूल का बैग घर में रखकर घर से बाहर आयी कि अचानक उसके बाल कट गए, इसके बाद नाबालिक बच्ची बेहोश हो गयी. घर में अफरा तफरी मच गयी.
घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गयी, जिस बच्ची के बाल कटे है वह और उसके परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं देर शाम इटवा थाना क्षेत्र के बल्लीजोत गांव में भी एक 22 वर्षीय युवती की चोटी कटने की घटना घटी है. इन घटनाओ में पीड़ित चोटी कटने की घटना के बाद बेहोश हो गयी.