इटावा. उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे ने कई लोगों के लिए राह खोल दी है. प्रदेश भर में हर ओर स्वामी प्रसाद समर्थकों का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी मे समाजवादी गढ़ इटावा मे बड़ी तादात मे बुधवार को भाजपा संगठन के प्रतिनिधियों ने त्याग पत्र दिए. ये इस्तीफे मनीष यादव की अगुवाई में दिए गए. इन सभी का कहना है कि उनका लक्ष्य भाजपा के कब्जे से इटावा को मुक्त कराना है. इटावा की सीट पर भाजपा को हर हाल में हराना है.
जो स्वामी कहेंगे वही करेंगे
इटावा में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मनीष यादव ने स्वामी भक्ति का प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सैकड़ों समर्थकों के साथ में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के भक्त हैं और उनके हर निर्देश को मानने के लिए तैयार हैं. मनीष यादव को भाजपा ने पिछले विधानसभा चुुनाव में जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. जसवंतनगर की राजनीति में दखल रखने वाले मनीष के भाजपा छोड़ने से सपा को सीधा लाभ पहुंचेगा.
खबर है कि आने वाले समय में भाजपा से कई अन्य के भी त्यागपत्र सामने आ सकते हैं. मनीष ने बताया कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता माना है. वे शुरू से ही उनके नेतृत्व में राजनीति करते रहे हैं. स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ने के निर्णय में भी वे उनके साथ हैं. मनीष यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी मंडल बसरेहर के अध्यक्ष मनु यादव, उपाध्यक्ष उमेश बाथम, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जेल सिंह शाक्य, महामंत्री महेश यादव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनीस ने इस्तीफा दिया.
इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी मंडल सैफई के अध्यक्ष राहुल यादव, उपाध्यक्ष बबलू यादव, मुनीम सिंह, आलोक यादव, राजेश शाक्य महामंत्री, भूरे राजपूत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष शाक्य बड़ी तादाद में शक्ति केंद्र संयोजक, भारतीय जनता पार्टी ताखा मंडल उपाध्यक्ष सचिन यादव, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष आकाश यादव, अध्यक्ष सहकारी संघ उसराहार मनजीत कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य केशव ठाकुर आदि शामिल हैं.
आपको बता दें कि मनीष यादव ने नारायणी सेना नामक एक धार्मिक संगठन का गठन किया है, जिसमें फिलहाल 10,000 से ज्यादा लोगों को सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा गया है. साथ ही ब्लॉक संचालन समितियों का भी गठन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Election, Uttar Pradesh Assembly Election 2022