मुठभेड़ में 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चार जिलों की पुलिस को थी तलाश

Photo : IANS
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 12,000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
- आईएएनएस
- Last Updated: August 5, 2017, 9:49 PM IST
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 12,000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार आधी रात को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चितभवन पुल के पास इनामी अपराधी अमित उर्फ अतुल उर्फ अनिल यादव को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष एवं दो सिपाहियों को भी मामूली चोटें आई हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमित के खिलाफ इटावा, कन्नौज, मैनपुरी और गौतमबुद्धनगर जिलों के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट के आठ मामले दर्ज हैं तथा इटावा जिले में लूट के दो मामलों में एक वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 12,000 रुपए का इनाम घोषित था.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार आधी रात को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चितभवन पुल के पास इनामी अपराधी अमित उर्फ अतुल उर्फ अनिल यादव को मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. गिरफ्तार अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष एवं दो सिपाहियों को भी मामूली चोटें आई हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमित के खिलाफ इटावा, कन्नौज, मैनपुरी और गौतमबुद्धनगर जिलों के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट के आठ मामले दर्ज हैं तथा इटावा जिले में लूट के दो मामलों में एक वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 12,000 रुपए का इनाम घोषित था.