में भी उम्मीद जगी है. सभी को उम्मीद है कि मसले पर फैसला जल्द आ जाएगा. उनका कहना है कि न्यायालय में सबूतों के आधार पर फैसला जल्द आने की उम्मीद है क्योंकि रोज सुनवाई शुरू हो रही है.
राम जन्म भूमि के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं कि न्यायाधीश सबूतों के आधार पर अपना फैसला देता है. इस मामले में न्यायालय जो भी निर्णय करेगा, वह उचित ही होगा. उन्होंन कहा कि कोर्ट का निर्णय सभी को मान्य होगा.
वहीं राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर अनशन कर चुके महंत परमहंस दास कहते हैं कि चीफ जस्टिस न्यायपालिका के सबसे सर्वोच्च पद पर हैं. फैसला साक्ष्यों के आधार पर होता है. परमहंस पिछले फैसले की तर्ज पर ही इस बार भी फैसला आने के प्रति आश्वस्त दिखे. परमहंस ने कहा कि राम मंदिर बनेगा.
वहीं मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबार अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई शुरू हो रही है. फैसला किसी के भी हक में आए है हम इसे मानेंगे. उन्होंने कहा कि फैसला सबूतों के आधार पर आना है. हमने मांग की थी के 5 जजों की खंडपीठ सुनवाई करे तो जल्द आएगा फैसला. हमारी ये मांग पूरी नहीं हुई लेकिन फैसला होना चाहिए और सबूतों के आधार पर फैसला होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 28, 2018, 15:00 IST