के अयोध्या में भूमि पूजन के आह्वान का विरोध करते हुए कहा कि सब कुछ कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू -मुसलमान को लड़ाकर चुनाव में फायदा लेना चाहती है.
इकबाल अंसारी ने कहा कि जब मामला कोर्ट में है और सभी पक्षकार कह रहे हैं कि हम कोर्ट के फैसले को मानेंगे, ऐसे में इस तरीके के बयान से अयोध्या का माहौल ही खराब होगा. शंकराचार्य द्वारा अयोध्या कूच के ऐलान पर ऐतराज जताते हुए अंसारी ने कहा यह सारा काम कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है. क्योंकि लोग चाहते हैं कि हिंदू-मुसलमान में लड़ाई हो और उसका लाभ उन्हें चुनाव में मिले.
बाबरी मस्जिद के पक्षकार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए अयोध्या कूच का ऐलान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार शिलान्यास हो चुका है और इस बात की पुष्टि बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार भी कर चुके हैं. बार-बार शिलान्यास का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोग राजनीति नहीं करते हैं. यहां के लोग शांति से रहना चाहते हैं. अंसारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि किसी भी तरह का गैरकानूनी काम नहीं होना चाहिए, जिससे कि हिंदू-मुसलमान के बीच का माहौल खराब हो.
गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ में दो दिनी परम धर्म संसद के आखिरी दिन राम मंदिर को लेकर धर्मादेश जारी किया गया. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से जारी इस आदेश में बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज से अयोध्या रवाना होने का आह्वान किया गया है. साथ ही कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए गोली खाने को भी तैयार रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 31, 2019, 13:40 IST