निर्माण के लिए आमरण अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास अपने समर्थकों के साथ रविवार को
के विवादित स्थल पर ईंट लेकर निकले पड़े हैं. इस मौके पर परमहंस दास ने वीएचपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आज
को आगे करके धर्माचार्य को फोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने राम भक्तों से आवाहन करते हुए कहा कि 110 करोड़ हिंदू एक-एक ईट लेकर अपने घर से निकले. अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी अपनी तस्वीर स्पष्ट करें क्या वो भी राम भक्तों पर मुलायम सरकार की तरह गोली चलवाना चाहती हैं.
इससे पहले अयोध्या के छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास ने राममंदिर निर्माण के लिए अपनी चिता सजायी है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर 6 दिसम्बर से राममंदिर निर्माण शुरू नहीं होगा तो वो आत्मदाह कर लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि एक ओर पीएम मोदी हिंदुओं को जबकि योगी संतों को बाँट रहे हैं और मंदिर निर्माण का प्रयास नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि परमहंस ने इससे पहले राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन किया था जो प्रशासन ने जबरन खत्म करा दिया था. गौरतलब है किअयोध्या में विहिप रविवार को धर्मसभा का आयोजन कर रही है. इसमें दो लाख से अधिक की भीड़ जुटने का अंदेशा है. इस धर्मसभा में राज्य की कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो इसके मद्देनजर अयोध्या में भारी तादाद में फोर्स व अफसरों की तैनाती कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 25, 2018, 11:58 IST