में छात्रों से साफ-साफाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल विद्यालय में जहां प्रधानध्यापक मोबाइल में व्यस्त दिखे वहीं छात्र कमरों की सफाई कर रहे थे. विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल का काम कराया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि यह एक विद्यालय की तस्वीर है. यह नजारा जनपत के कई विद्यालय में देखने को मिलता है.
गौरतलब हो कि मामला जिले के मसौधा शिक्षा क्षेत्र के साखूपारा विद्यालय का है. जहां के प्रधानाचार्य मोबाइल में व्यस्त दिखे और एक तरफ बच्चे पीटी करते दिखे. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बच्चे कमरों में झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करते दिखे. इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय इनसे कमरे की सफाई कराई जा रही है.
वहीं दूसरा मामला रानीबाजार विद्यालय का है. वहां का भी नजारा भी कुछ अलग नहीं है. पूरे विद्यालय प्रांगण में कुछ बच्चे झाड़ू लगाते दिखे जा सकते हैं. प्रधानाचर्या ने पहले तो झाड़ू लगाकर बच्चे को जाने को कहा और फिर सफाई कर्मी ना होने का रोना रोते हुए सरकार के स्वच्छता अभियान की दुहाई दी. वहीं जिले में शिक्षा के इस हालात पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 22, 2018, 21:14 IST