के तत्वाधान में गुरुवार को सरयू तट पर कुरान की आयतें पढ़ीं जाएंगी. लगभग डेढ़ हजार मुस्लिम कुरान की आयतें पढ़कर
में आ रही बाधाओं को दूर करने की दुआ मांगेंगे. साथ ही देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश भी देंगे. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
हालांकि, मुस्लिम मंच के इस कार्यक्रम से आरएसएस ने खुद को अलग कर लिया है. आरएसएस की ओर से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने ने ट्वीट कर कहा है कि "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अयोध्या में सामूहिक नमाज का आयोजन किया जा रहा है, ऐसा समाचार कुछ प्रचार माध्यमों में आया है. यह पूर्णतया निराधार एवं असत्य है."
कहा जा रहा है कि आरएसएस के इस कार्यक्रम से किनारा करने पर इस आयोजन का कोई औचित्य नहीं रह गया है. आरएसएस के कार्यक्रम से किनारा करने के बाद मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के पहुंचने पर भी सस्पेंस है.
कार्यक्रम के मुताबिक करीब 1500 मुस्लिम 12 जुलाई (गुरुवार) को सरयू के जल से वजू कर सामूहिक नमाज अदा करेंगे. यह आयोजन राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है. यह एक अनोखा दृश्य होगा जब हजारों की संख्या में मुस्लिम सरयू तट पर एक तरफ कुरान की आयतें पढ़ेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ मंदिरों में मंत्रोच्चारण के बीच घंटे बज रहे होंगे.
यह एक ऐसा नजारा होगा जब भगवान राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ मंदिरों में भजन चल रहे होंगे, तो दूसरी तरफ सरयू तट पर हजारों मुस्लिम कुरान की आयतें पढ़ रहे होंगे. सरयू घाट पर 5 लाख से अधिक कुरान शरीफ की आयतें पढ़ देश में अमन और तरक्की की दुआ की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2018, 11:35 IST