से भरी मैजिक गाड़ी शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन परिक्रमार्थी घायल हो गए. इसमें तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि परिक्रमा कर श्रद्धालु बाराबंकी के इटौरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुदौली के मख्वापुर मजरे अख्तियार पुर के पास हाईवे पर हादसा हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरी मैजिक गाड़ी अचानक पलट गई. इस सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन परिक्रमार्थी घायल हो गए. इसमें तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर तत्काल दलबल के साथ पहुंचे भेलसर पुलिस ने सभी घायलों को स्वयं व एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया. मृतकों की पहचान पिंटू उम्र 30 निवासी कांटी दरियाबाद ,गिरधारीलाल रावत उम्र 50 वर्ष इटौरा दरियाबाद व दीपक 16वर्ष निवासी ग्राम माजनपुर थाना मवई अयोध्या के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2018, 14:11 IST