Farrukhabad: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में घर में बनी गोभी (Cabbage) की सब्जी खाने के बाद एक परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ गई. आननफानन सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और 6 साल के बेटे की मौत हो गई. दो बेटियों और एक बेटे समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी इरशाद (45) के घर शनिवार रात गोभी आलू की सब्जी बनी थी. परिजनों ने रोटी गोभी आलू की सब्जी के साथ खाई, इसके करीब आधा घंटे बाद परिजनों की हालत बिगड़ने लगी. इस पर इरशाद (45), उनका पुत्र माजिद उर्फ चूचू (13), पुत्री माजिदा (18), दूसरी पुत्री साजिदा (11) को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सबसे छोटे पुत्र लल्ला (6) को आवास विकास के एक अस्पताल ले जाया गया. इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, माजिद और माजिद की हालत गंभीर बनी हुई है.
CM योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- महाभारत का जीवंत कलयुगी अवतार था सपा शासन
इरशाद के रिश्तेदार नवाबगंज थाने के गांव वीरपुर नादी निवासी वाजिद खान ने बताया की सब्जी को इरशाद की पत्नी नन्ही बिटिया, पुत्र माजिद और राजदा ने नहीं खाया था. इसलिए वह ठीक है. पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. उधर, पुलिस ने गोभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, Farrukhabad news, Farrukhabad police, Fresh vegetables, Up crime news, UP news, UP police, Yogi government
उरी... फेम रीवा अरोड़ा ने लिए हैं हार्मोन के इंजेक्शन? रियल में 13 की नहीं हैं एक्ट्रेस, जानें असली उम्र और हाइट
Realme लाया कम कीमत में धाकड़ 5G फोन, 8GB रैम और 50MP कैमरे से है लैस, बैटरी भी है तगड़ी
शरीर को लोहा सा मजबूत बनाता है ये देसी बीज, बुढ़ापे को रखता है दूर, जान लें खाने का सही तरीका, फायदे