हवलदार ने पेश की मिसाल, रास्ते में पड़ा पर्स महिला को लौटाया

हवलदार ने पेश की मिसाल
सदर कोतवाली के चौक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार मिलाप सिंह ने ड्यूटी के दौरान किसी अनजान महिला का पर्स सड़क पर पड़ा पाया था.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: October 9, 2018, 3:01 PM IST
यूपी के फर्रुखाबाद से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां एक ट्रैफिक हवलदार ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. दरअसल हवालदार ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर नोटों से भरा पर्स अमुक महिला को ढूंढकर लौटा दिया.
दरअसल जनपद के सदर कोतवाली के चौक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार मिलाप सिंह ने ड्यूटी के दौरान किसी अनजान महिला का पर्स सड़क पर पड़ा पाया था. इसके बाद सिपाही ने पर्स को खोला तो पर्स में हजारो रुपये भरे थे. सिपाही ने रुपये देख पर्स की जानकारी एसपी संतोष कुमार मिश्र को दी.
इसके बाद एसपी ने सिपाही को अपने आफिस में बुला लिया और पर्स की जानकारी ली. सिपाही की ईमानदारी देख एसपी समेत सभी लोग हैरान रह गए और सिपाही ने रूपये से भरा पर्स एसपी को दे दिया. एसपी ने सिपाही को ईमानदारी देख कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं एसपी ने रूपये को गिनवा कर पर्स में रखे रूपये की सही जानकारी देने बाले को पर्स सुपुर्द करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने नए शस्त्र लाइसेंस पर हटाई रोक, फायरिंग टेस्ट भी खत्म यह भी पढ़ें: तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच मनमुटाव की खबरों का मीसा भारती ने किया खंडन
यह भी पढ़ें: 'सबसे संस्कारी एक्टर ने मेरा रेप किया' लेखिका विनिता नंदा ने फेसबुक में बयां किया दर्द!
दरअसल जनपद के सदर कोतवाली के चौक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक हवलदार मिलाप सिंह ने ड्यूटी के दौरान किसी अनजान महिला का पर्स सड़क पर पड़ा पाया था. इसके बाद सिपाही ने पर्स को खोला तो पर्स में हजारो रुपये भरे थे. सिपाही ने रुपये देख पर्स की जानकारी एसपी संतोष कुमार मिश्र को दी.
इसके बाद एसपी ने सिपाही को अपने आफिस में बुला लिया और पर्स की जानकारी ली. सिपाही की ईमानदारी देख एसपी समेत सभी लोग हैरान रह गए और सिपाही ने रूपये से भरा पर्स एसपी को दे दिया. एसपी ने सिपाही को ईमानदारी देख कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं एसपी ने रूपये को गिनवा कर पर्स में रखे रूपये की सही जानकारी देने बाले को पर्स सुपुर्द करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने नए शस्त्र लाइसेंस पर हटाई रोक, फायरिंग टेस्ट भी खत्म यह भी पढ़ें: तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच मनमुटाव की खबरों का मीसा भारती ने किया खंडन
यह भी पढ़ें: 'सबसे संस्कारी एक्टर ने मेरा रेप किया' लेखिका विनिता नंदा ने फेसबुक में बयां किया दर्द!