होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP MLC Election: एमएलसी चुनाव में वोट डालने पहुंचा मुलायम परिवार, बाहर ही रोके गए कमांडो, जानें वजह

UP MLC Election: एमएलसी चुनाव में वोट डालने पहुंचा मुलायम परिवार, बाहर ही रोके गए कमांडो, जानें वजह

इटावा फर्रूखाबाद सीट से एमएलसी प्रत्याशी के लिए सैफई के ब्लाक कार्यालय में मुलायम सिंह यादव एवं प्रो. रामगोपाल यादव व शिवपाल सिंह यादव ने मतदान किया.

इटावा फर्रूखाबाद सीट से एमएलसी प्रत्याशी के लिए सैफई के ब्लाक कार्यालय में मुलायम सिंह यादव एवं प्रो. रामगोपाल यादव व शिवपाल सिंह यादव ने मतदान किया.

Etawah Farrukhabad MLC Elections 2022: फर्रूखाबाद-इटावा सीट से एमएलसी प्रत्याशी के लिए शनिवार को सैफई के ब्‍लॉक कार्याल ...अधिक पढ़ें

इटावा. फर्रूखाबाद-इटावा सीट से एमएलसी प्रत्याशी के लिए शनिवार को सैफई के ब्‍लॉक कार्यालय में सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मतदान किया. ब्‍लॉक कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक चले मतदान में कुल 101 वोटों में से 96 वोट पड़े हैं. मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने पहली बार बेहद सख्त नजर रखी. यहां तक कि मतदान केंद्र पर सपा सरक्षक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो को ब्‍लॉक के गेट पर ही रोक दिया गया.

सुरक्षाकर्मियों को बाहर ही रोके जाने को लेकर मुख्य कारण यह भी रहा है कि 10 मार्च को तीसरे चरण में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सैफई के अभिनय विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के के बाहर निकलते ही मीडिया के सवालों का जवाब दिया था. जिस पर आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में सैफई थाने में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी के चलते जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार की शाम ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर निरीक्षण किया था.

निर्देश दिए थे कि मतदान केंद्र के अंदर किसी भी तरह से फोटो खींचना वर्जित रहेगा और मीडियाकर्मी भी 150 मीटर दूरी पर ही रहेंगे. इसलिए किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया. सिर्फ मतदाताओं को ही अंदर जाने दिया. सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से करीब 9 बजे मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा अगर निष्पक्ष वोटिंग हो जाएगी तो समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.

11 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव के साथ वहां मतदान किया उसके बाद मीडिया से कहा है कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है. जिसको वोट दिया है वह जीतेगा. समाजवादी पार्टी के निष्पक्ष मतदान के सवाल पर कहा कि सही हो रहा है चुनाव बहुत जल्दी उचित समय आयेगा.

12 बजे सैफई की ब्‍लॉक प्रमुख मृदुला यादव अपने बेटे पूर्व सांसद प्रताप सिंह यादव के साथ ब्लॉक कार्यालय गेट पर पहुचीं. मृदुला यादव अकेले बूथ के अंदर गईं और मतदान किया. दोपहर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने वोट डाला.

Tags: Akhilesh yadav, Etawah news, Mulayam Singh Yadav, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें