फर्रुखाबाद: सड़कों पर पशुओं का आतंक, खाली पड़े हैं कांजी हाउस
फर्रुखाबाद की सड़कों पर पशुओं का आतंक.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: September 28, 2017, 10:49 AM IST
फर्रुखाबाद शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा, तो वहीं शहर के कांजी हाउस खाली पड़े हैं.
दरअसल नगरपालिका परिषद ने सात वर्ष पूर्व मोहल्ला बीबीगंज में करीब साढ़े छह लाख की लागत से कांजीहाउस का निर्माण कराया था. छह साल पहले कुछ दिन जानवरों की धरपकड़ का अभियान चला, बाद में इसे रोक दिया गया. तब से यह कांजी हाउस खाली पड़ी है.
सदर भाजपा विधायक ने गत माह पालिका बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा उठाया था और ईओ को जानवर पकड़वाने के लिए कहा था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. झुंड बनाकर सड़कों पर बैठने वाले जानवर जहां कई लोगों को घायल कर चुके हैं, वहीं सड़कों पर गंदगी भी रहती है. लोग अपने पालतू जानवरों को निकालने के बाद छोड़ देते हैं, इससे आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है.
विधायक ने अधिशासी अधिकारी से तत्काल धरपकड़ अभियान शुरू कराने के लिए कहा था. अधिशासी अधिकारी ने विधायक को जानकारी दी थी कि बेड़ारास में 40 जानवरों को रखने की क्षमता है, वह इस पर कार्रवाई शुरू कराएंगी, लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में ही रह गया.
दरअसल नगरपालिका परिषद ने सात वर्ष पूर्व मोहल्ला बीबीगंज में करीब साढ़े छह लाख की लागत से कांजीहाउस का निर्माण कराया था. छह साल पहले कुछ दिन जानवरों की धरपकड़ का अभियान चला, बाद में इसे रोक दिया गया. तब से यह कांजी हाउस खाली पड़ी है.
सदर भाजपा विधायक ने गत माह पालिका बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा उठाया था और ईओ को जानवर पकड़वाने के लिए कहा था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. झुंड बनाकर सड़कों पर बैठने वाले जानवर जहां कई लोगों को घायल कर चुके हैं, वहीं सड़कों पर गंदगी भी रहती है. लोग अपने पालतू जानवरों को निकालने के बाद छोड़ देते हैं, इससे आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है.