फर्रुखाबाद : पटाखा जला कर युवती के ऊपर फेंकने के बाद दो समुदाय आमने-सामने
फर्रुखाबाद में देर रात पटाखा जला कर युवती के ऊपर फेंकने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 21, 2017, 4:40 PM IST
फर्रुखाबाद में देर रात पटाखा जला कर युवती के ऊपर फेंकने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से जम कर मारपीट के साथ ईट पत्थर चलाए गए.
मोहल्ले में दो समुदाय आमने सामने की खबर कस्बे में फैलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले को दवाने में जुट गई.
पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग लगातार बबाल करते रहे. इसी बीच कुछ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. हालात की कबरेज करने लगे. इस पर कमालगंज थाना में तैनात एस ओ प्रदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों को मामले की कबरेज करने से रोका. हालत पर काबू पाने की वजह एसओ मामले को दवाने में जुटे रहे.
मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई. मौके पर ए एसपी समेत एस डी एम् सदर अजित कुमार पहुंच गए. उन्होंने घायलों से बात की और मामले को बहुत देर तक समझाने के बाद शांत किया.घटने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. ए एसपी त्रिभुबन सिंह ने कहा कि पुलिस घटना में सामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.
मोहल्ले में दो समुदाय आमने सामने की खबर कस्बे में फैलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले को दवाने में जुट गई.
पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग लगातार बबाल करते रहे. इसी बीच कुछ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. हालात की कबरेज करने लगे. इस पर कमालगंज थाना में तैनात एस ओ प्रदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों को मामले की कबरेज करने से रोका. हालत पर काबू पाने की वजह एसओ मामले को दवाने में जुटे रहे.
मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई. मौके पर ए एसपी समेत एस डी एम् सदर अजित कुमार पहुंच गए. उन्होंने घायलों से बात की और मामले को बहुत देर तक समझाने के बाद शांत किया.घटने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. ए एसपी त्रिभुबन सिंह ने कहा कि पुलिस घटना में सामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.