फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपना दल (Apna Dal) के बिंदकी से विधायक और पूर्व मंत्री जयकुमार जैकी पर शादी समारोह से लौटते समय कार सवार 4 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में विधायक की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार है. मामला 4 मई को रात 11 बजे के आसपास का है.
घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली की है. जानकारी के मुताबिक, जब अपना दल के विधायक जय कुमार जैकी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी बिंदकी कोतवाली के तेंदुली गांव के पास उनकी कार में कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से विधायक और उनकी पत्नी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन ड्राइवर का हाथ टूट गया है. विधायक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अभियुक्तों की तालाश की जा रही है.
महोबा: हनुमान मंदिर में जा घुसी तेज़ रफ्तार बोलेरो, श्रद्धालुओं में मची भगदड़
पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद मुशर्रफ है. दोनों सदर कोतवाली के मसवानी मोहल्ले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में जान से मारने की मंशा से टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, बिंदकी के विधायक जयकुमार जैकी ने बताया कि वो पिछली सरकार में पांच साल कारागार राज्य मंत्री रहे हैं. इस दौरान ना तो उन्हें किसी भी तरह की कोई धमकी मिली और ना ही किसी से उनकी कोई दुश्मनी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupriya Patel, Apna Dal BJP Alliance, CM Yogi, Fatehpur News, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government