होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यूपीः फतेहपुर में खेतों की रखवाली करने गए किसान की चापड़ से हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

यूपीः फतेहपुर में खेतों की रखवाली करने गए किसान की चापड़ से हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा कछार की जमीन के विवाद में गुरुवार की रात किसान की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई.

यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा कछार की जमीन के विवाद में गुरुवार की रात किसान की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई.

पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन हंगामा करने लगे, जिसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को स ...अधिक पढ़ें

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा कछार की जमीन के विवाद में गुरुवार की रात किसान की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. किसान की निर्मम हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने हंगामा किया. एसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव की है. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना इलाके के मधवापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राम आसरे यादव का खेत गंगा किनारे सेनीपुर गांव में हैं. गुरुवार की शाम को राम आसरे यादव रखवाली करने खेत पर गए हुए थे. रात करीब आठ बजे जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने चापड़ से किसान राम आसरे यादव पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद छिवलहा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन पंचनामा भरे ही शव को कब्जे में लेकर चलने लगे तो परिजन भड़क उठे.

पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन हंगामा करने लगे। जिसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव में जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.

Tags: Brutal crime, UP Police Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें