Fatehpur Assembly Seat Result Update: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा सीट (Fatehpur Vidhan Sabha Chunav) पर समाजवादी पार्टी की ‘साइकिल’ ने चुनावी रेस जीत ली है. सपा के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश (SP Candidate Chandra Prakash) ने 7 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के विक्रम सिंह (BJP Vikram Singh)को चुनावी पटखनी दी है. सपा के चंद्र प्रकाश को 95 हजार 708 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के विक्रम सिंह को 87,724 वोट मिले हैं. वहीं, 20281 वोट हासिल कर बीएसपी के अयूब अहमद (BSP Ayuv Ahmad) तीसरी पायदान पर रहे हैं.
फतेहपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावी परिणाम
2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से विक्रम सिंह ने समाजवादी पार्टी के चंद्र प्रकाश लोधी को 31498 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में विक्रम सिंह को 89481 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी लोधी को 57983 वोट हासिल हुए. वहीं बसपा के समीर त्रिवेदी तीसरे स्थान पर रहे. बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी. 2017 में फतेहपुर में कुल 45.85 प्रतिशत वोट पड़े. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं किशन कपूर, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने कांग्रेस के पवन काजल को 477623 से हराया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections