उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक शख्स ने देवी मां को अपनी जीभ चढ़ा दी
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. अपनी बीमारी से परेशान बुजुर्ग व्यक्ति ने नवरात्रि के मौके पर काली माता के मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. जीभ काटने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली वैसे ही मंदिर परिसर में लोगो की भीड़ जमा हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव स्थित काली माता की मंदिर की है. मंदिर में नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ लगती है. मंगलवार की सुबह कल्यानपुर गांव का रहने वाला 65 वर्षीय बाबूराम पासवान भी मंदिर पहुंचा. बाबूराम पैर के असहनीय दर्द से परेशान थे और उसने अपनी बीमारी से अजीज होकर काली माता के मंदिर में अपनी जीभ काटी और देवी पर चढ़ा दिया. जीभ काटने के कारण बुजुर्ग के शरीर से काफी खून बह गया, जिससे उसके हालत बिगड़ने लगी.
जैसी ही इस बात की सूचना क्षेत्र में फैली वैसे ही ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ इक्कठा हो गई. ग्रामीणों ने वृद्ध की हालत नाजुक देखते हुए इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक वृद्ध की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
.
Tags: Fatehpur News, UP news