Fatehpur: जबरन धर्मांतरण के आरोप में तीन गिरफ्तार
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली के सुजरही गांव में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि चंगाई सभा में हिन्दू समाज के लोगों पर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जब सभा में मौजूद राहुल विश्वकर्मा नाम के युवक ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उससे गाली-गलौज कर मारपीट की गई. इस मामले की जानकारी के बाद हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
हिन्दू संगठनों के विरोध और हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी चंगाई सभा में पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगो का बयान दर्ज किया. पुलिस ने बिना अनुमति चंगाई सभा का करने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जो सभा में आने वाली हिन्दू महिलाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया करती थी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव में संजय पासवान नाम का व्यक्ति बिना अनुमति अपने मकान में चंगाई सभा करवा रहा था. चंगाई सभा में भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे, जिसमे ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. इस दौरान सभा में मौजूद कस्बा के राहुल विश्वकर्मा पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया. उसे ईसाई धर्म की एक पुस्तक देकर उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया. जब उसने ईसाई धर्म अपनाने से साफ मना कर दिया तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. इस संबंध में राहुल विश्वकर्मा के तहरीर पर चंगाई सभा करने वाले संजय पासवान, रामचंद्र और नीलवती के विरुद्ध धर्मांतरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Conversion case in UP, Fatehpur News, UP latest news
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...