ने अपनी छोटी बहन को हथोड़े से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान घटना स्थान से हथौड़ा बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक मोबाइल को लेकर ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं घटना के बाद वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि आरोपी दुर्वेश अपने मामा के घर से एक मोबाइल चुराकर लाया था, बहन ने यह धमकी दी थी कि वह अपने मामा को यह बता देगी कि उसने मोबाइल चुराया है. इसी बात से नाराज होकर दुर्वेश ने अपनी बहन के सिर पर हथौड़ा से कई वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल शिवानी को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साएं हत्यारे दुर्गेश की उसके बड़े भाई विकास ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता मुन्ना लाल की शिकायत पर पुलिस ने दुर्वेश को आईपीसी की धारा 302 के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 03, 2018, 14:13 IST