वैलेट में फंसी गोली को दिखाते कांस्टेबल विजेंद्र कुमार.
फिरोजाबाद. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, फिरोजाबाद (Firozabad) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार (20 दिसंबर 2019) को फिरोजाबाद में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक पुलिसकर्मी को गोली मारी गई. हालांकि, पर्स में रखे सिक्कों की वजह से पुलिसकर्मी की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक, हिंसक प्रदर्शन के दौरान कांस्टेबल विजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सुरक्षा में तैनात थे. उसी दौरान एक गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट को भेदती हुई बटुए में फंस गई. इससे उनकी जान बच गई.
बताया जाता है कि विजेंद्र कुमार ने बटुए को शर्ट की जेब में रखा था. ऐसे में एक गोली बुलेटप्रूफ जैकेट को भेदती हुई बटुए में जा लगी. विजेंद्र कुमार का कहना है कि उनके बटुए में कई सिक्के थे. यही वजह है कि गोली बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने के बाद सिक्कों को नहीं छेद पाई. इससे उनकी जान बच गई. विजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें वास्तव में ऐसा लग रहा है कि यह उनका दूसरा जीवन है.
Firozabad: Narrow escape for Police Constable Vijendra Kumar after a bullet pierced his bullet proof vest and got stuck in his wallet that was kept in his jacket's front pocket. He says 'It happened yesterday during the protests, I really feel like this is my second life.' pic.twitter.com/XlnkXqZX61
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2019
CAA Protest:बुलेटप्रूफ जैकेट को भेद गई गोली, पर्स में रखे सिक्कों में जा लगी, बाल-बाल बची कांस्टेबल की जान@farah17khan pic.twitter.com/7tQUhJElu3
— News18 India (@News18India) December 22, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAA, Luckcnow, UP police, Uttar pradesh news, Yogi adityanath