होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: फिरोजाबाद में मेयर चुुुनाव जीती भाजपा, 30 हजार वोटों से हारी कांग्रेस

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: फिरोजाबाद में मेयर चुुुनाव जीती भाजपा, 30 हजार वोटों से हारी कांग्रेस

फिरोजाबाद में मेयर चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मसरूर फातिमा को मैदान में उतारा है.

फिरोजाबाद में मेयर चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मसरूर फातिमा को मैदान में उतारा है.

UP, Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: फिरोजाबाद नगर निगम में भाजपा आगे चल रही थी और अंत तक लीड बरकरार रखी. भाजपा ...अधिक पढ़ें

Shahjahanpur Nagar Nigam Chunav 2023 Live: यूपी के शाहजहांपुर में मेयर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां पर भाजपा को बड़ी जीत मिली है. यहां पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी निकहत इकबाल को 30,256 मतों से हराया है. कांग्रेस को बड़े अंतर से हार का सामना .यहां से करना पड़ा है.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: नगर निगम फिरोजाबाद में 29 वे राउंड में बीजेपी 23407 वोटों से आगे.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: फिरोजाबाद नगर निगम में नगर पंचायत जसराना में 17वे राउंड में बीजेपी 17898 वोटों से आगे. फिरोजाबाद में नगर पंचायत जसराना से भाजपा प्रत्याशी राजीव गुप्ता ने सपा प्रत्याशी कुंवरपाल सिंह को हराया. आधिकारिक पुष्टि होना बाकी.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव की नतीजों में 12वे राउंड में बीजेपी को 1203 वोटों की बढ़त. अब तक भाजपा की कुल 14,682 वोट पहुंची.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live: नगर निगम फिरोजाबाद में छठवें राउंड में बीजेपी को 3526 वोटों की बढ़त, कुल 7892 वोटों से आगे. भाजपा की कामिनी राठौर को 3526, सपा की मशरुर फातिमा को 2051 और बसपा की रुकसाना बेगम को 1816 वोट मिले हैं.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live. फिरोजाबाद में  जिला पंचायत जसराना में पोस्टल बैलेट में सपा आगे निकली. 16 में से छह मत सपा को, भाजपा को मिले 2 मत और वारिस सिधिकी बसपा को मिले 3 मत. एका नगर पंचायत में निर्दलीय पोस्टल वैलेट में आगे, शिकोहाबाद  समाजवादी पार्टी 20 वोटों से आगे पोस्टल वैलेट.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live. फिरोजाबाद में पोस्टल बैलेट से शुरू हुई काउटिंग, सिरसागंज में पोस्टल बैलेट में काउटिंग में अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे, 43 पोस्टल बैलेट में से 35 भाजपा को मिले.

Firozabad Nagar Nigam Chunav 2023 Live.  उत्तर प्रदेश में शनिवार को नगर निकाय चुनाव 2023 (UP Nikay Chunav-2023) में चुनावी नतीजे घोषित हो रहे हैं. शनिवार को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुले गया. किसे मिलेगी, किसके हाथ लगेगी मायूसी, सुबह 8 बजे से रुझान आने लग गए हैं. पोस्टल बैलेट को पहले गिना जा रहा है.  बता दें कि फिरोज़ाबाद में तिलक नगर वार्ड से भाजपा की पूनम शर्मा निर्विरोध चुना गया है.

फिरोजाबाद में मेयर चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मसरूर फातिमा को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से रुखसाना बेगम, भाजपा की कामिनी राठौर और कांग्रेस की ओऱ से नुजहत मैदान में हैं. फिरोजाबाद में मेयर चुनाव में मुस्लिम वोटरों की भूमिका काफी अहम रही है. ऐसे में देखना होगा कि कौन यहां पर बाजी मारेगा. तीन पार्टियों ने यहां पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि भाजपा ने हिंदू नेता को वोट दिया है.

फिरोजाबाद समाजवादी पार्टी का गढ़ माना गया है. ऐसे में सपा और बसपा दोनों मुस्लिम वोटरों पर भरोसा किया था. क्योंकि इनके प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से हैं. लेकिन बड़ी बात है कि वोटों का बिखराव भी तय है. इसे बीजेपी को फायदा हो सकता है. बता दें कि फिरोजाबाद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

यूं तो फिरोजाबाद नगर निगम की स्थापना साल 2016 में हुई थी और 2017 चुनाव में बीजेपी की नूतन राठौर यहां से जीती थी. गौर करने वाली बात है कि 2017 के बाद से इस इलाके में सांसद से लेकर विधायक का चुनाव भाजपा जीतती आ रही है. फिरोजाबाद में एक नगर निगम, चार नगर परिषद और दो नगर पंचायत हैं. इस सीट पर 4 मई को वोट डाले गए थे और अब 13 मई यानी आज नतीजें घोषित हो रहे हैं.

Tags: CM Yogi, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay Chunav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें