सपा के जिला कार्यकर्ता की हैसियत सीएम योगी से ज्यादा: रामगोपाल यादव

फाइल फोटो
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बुधवार को फिरोजाबाद में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्यादा हैसियत उनकी पार्टी के जिला स्तर कार्यकर्ताओं की है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: November 23, 2017, 12:27 PM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बुधवार को फिरोजाबाद में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्यादा हैसियत उनकी पार्टी के जिला स्तर कार्यकर्ताओं की है.
फिरोजाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रो रामगोपाल से जब यह पूछा गया कि नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं दिख रहा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ हमारे जो नेता हैं जिलों में वे मुख्यमंत्री से ज्यादा हैसियत वाले हैं.”
रामगोपाल ने पहले चरण के मतदान में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आई ख़बरों पर कहा कि चुनाव आयोग को इसमें सुधार करना चाहिए.
इसके अलावा प्रोफेसर ने बीजेपी के वादों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोषणा करती है. काम नहीं करती. तीन साल में मोदी ने काया काम किया. सिर्फ बुलेट ट्रेन पर एक समझौता हुआ है. वह भी संदेहास्पद है कि दस्तखत हुए हैं कि नहीं.रामगोपाल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. विपक्ष के कमजोर होने पर रामगोपाल ने कहा, विपक्ष एक रणनीति के तहत चुप बैठी है.
फिरोजाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रो रामगोपाल से जब यह पूछा गया कि नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं दिख रहा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ हमारे जो नेता हैं जिलों में वे मुख्यमंत्री से ज्यादा हैसियत वाले हैं.”
रामगोपाल ने पहले चरण के मतदान में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आई ख़बरों पर कहा कि चुनाव आयोग को इसमें सुधार करना चाहिए.
इसके अलावा प्रोफेसर ने बीजेपी के वादों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोषणा करती है. काम नहीं करती. तीन साल में मोदी ने काया काम किया. सिर्फ बुलेट ट्रेन पर एक समझौता हुआ है. वह भी संदेहास्पद है कि दस्तखत हुए हैं कि नहीं.रामगोपाल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. विपक्ष के कमजोर होने पर रामगोपाल ने कहा, विपक्ष एक रणनीति के तहत चुप बैठी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फिरोजाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2017, 12:27 PM IST
Loading...