होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP पुलिस का शर्मनाक चेहरा: शव को जूते से पलट रहा था सिपाही, वीडियो वायरल

UP पुलिस का शर्मनाक चेहरा: शव को जूते से पलट रहा था सिपाही, वीडियो वायरल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला शव को जूते से पलटता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं शव को पोस्ट ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला शव को जूते से पलटता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने को मंगाए गए कफन को भी पुलिसकर्मी जूते से दबाए हुए खड़ा है. लोगों ने इस वीडियो को बाद पुलिस डिपार्टमेंट को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

    वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक पुलिसकर्मी रेलवे लाइन पर मिले अधेड़ के शव को अपने जूता से पलटते हुए दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही सिपाही शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेजे जाने के लिए लाए गए कफन को भी जूता से दबाए हुए खड़ा दिख रहा है.

    जब ये घटना जब घट रही थी तभी वहां खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो नगला नया के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले शव का बनाया गया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर पुलिसकर्मी शव को पैर से पलटते दिखाई दे रहा है तो उसकी जांच की जाएगी, शव के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए.

    छुट्टी के बाद छात्र को क्लास में बंद कर गई टीचर, भूख-प्यास से चिल्लता रहा मासूम

    Tags: Social media, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें