होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /CAA को लेकर UP में जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन, पथराव और फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल

CAA को लेकर UP में जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन, पथराव और फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल

CAA को लेकर UP में आज फिर कई जगह हिंसक प्रदर्शन

CAA को लेकर UP में आज फिर कई जगह हिंसक प्रदर्शन

मेरठ, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भीड़ ने माहौल खराब किया. जुमे की नमाज के बाद इन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. हिंसा औ ...अधिक पढ़ें

    फिरोजाबाद. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल (Violence) किया. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों से पथराव और पुलिस से झड़प की खबरें हैं. इनमें कई जगह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के साथ लाठीचार्ज भी किया है. मेरठ, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भीड़ ने माहौल खराब किया. जुमे की नमाज के बाद इन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने इन पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया. फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन माहौल में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

    मेरठ में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    मेरठ में कोतवाली थाने के सामने नमाज कर के लौट रहे लोगों ने विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तोडफोड़ शुरू कर दी. जिसके चलते पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिलाधिकारी, एसएसपी की मौजूदगी में हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

    मुजफ्फरनगर में जमकर हंगामा
    मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया


    फिरोजाबाद में भी हुआ बवाल

    जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद में भी बवाल हुआ. यहां दोपहर की नमाज अदा कर रहे लौट रहे लोगों ने नालबंद पुलिस चौकी में आग लगा दी. साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हिंसक भीड़ ने पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पथराव और फायरिंग की भी खबर है.



    दरअसल शुक्रवार को पहले कानपुर फिर फिरोजाबाद और बाद में बहराइच में बवाल हुआ. कानपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. फिरोजाबाद में धार्मिक स्थल से इबादत के बाद निकले लोग पुलिस से भिड़ गए. पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया, कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. ऐसी भी खबर है कि इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग भी की.



    इसके अलावा गोरखपुर और हापुड़ जिले में भी पथराव हुआ है. गाजियाबाद से सटे हापुड़ में वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. यहां भी उपद्रवियों ने पथराव और तोड़फोड़ किया है.

    ये भी पढ़ें:

    उन्नाव रेप केस में दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

    Tags: CAB protest, For dgp up, UP news, UP police, Yogi adityanath

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें