CAA को लेकर UP में आज फिर कई जगह हिंसक प्रदर्शन
फिरोजाबाद. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल (Violence) किया. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों से पथराव और पुलिस से झड़प की खबरें हैं. इनमें कई जगह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के साथ लाठीचार्ज भी किया है. मेरठ, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भीड़ ने माहौल खराब किया. जुमे की नमाज के बाद इन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने इन पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया. फिलहाल स्थिति काबू में है, लेकिन माहौल में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
मेरठ में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मेरठ में कोतवाली थाने के सामने नमाज कर के लौट रहे लोगों ने विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तोडफोड़ शुरू कर दी. जिसके चलते पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिलाधिकारी, एसएसपी की मौजूदगी में हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.
Protest in Bahraich against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/i9WRpscmWl
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
Gorakhpur: Protestors & police personnel pelt stones at each other during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/cpVxuCr6Pf
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAB protest, For dgp up, UP news, UP police, Yogi adityanath