यूपी से चार लाख साठ हजार के नकली नोट के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

प्रतिकात्मक तस्वीर
पकड़े गए तस्करों के तार पाकिस्तान, श्रीलंका तक जुड़े हैं. एसटीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated: August 24, 2018, 9:20 PM IST
यूपी एसटीएफ ने नकली नोटों के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एसटीएफ को चार लाख 60 हजार के नकली नोट भी मिले हैं. पकड़े गए तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नकली नोटों की खेप कहां भेजी जा रही थी. एसटीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से नकली नोटों के चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नकली नोट लेकर आने वाले हैं. एसटीएफ ने जाल बिछाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पकड़े गए तस्करों के तार पाकिस्तान, श्रीलंका तक जुड़े हैं. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से आई है और कहां भेजी जा रही थी.
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से नकली नोटों के चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नकली नोट लेकर आने वाले हैं. एसटीएफ ने जाल बिछाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पकड़े गए तस्करों के तार पाकिस्तान, श्रीलंका तक जुड़े हैं. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप कहां से आई है और कहां भेजी जा रही थी.