होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: प्लांट लवर हैं, तो जरूर जाइए गाजियाबाद की नर्सरी गली, मन मोह लेंगे रंग-बिरंगे फूल

Good News: प्लांट लवर हैं, तो जरूर जाइए गाजियाबाद की नर्सरी गली, मन मोह लेंगे रंग-बिरंगे फूल

X
गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद की नर्सरी गली 

गाजियाबाद के अबीरा नर्सरी के सुहिब ने बताया कि गर्मियों के समय लोग ऐसे पौधों की मांग करते हैं जो घर को ठंडा रखे. इस दौर ...अधिक पढ़ें

विशाल झा

गाजियाबाद. आपने कॉलोनी, सड़क, मोहल्ला, घाट ऐसे अनेक मशहूर जगह के नामों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन न्यूज़ 18 लोकल आपको ऐसी गली के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्यावरण को समर्पित है. यही कारण है कि उस गली का नाम नर्सरी गली रख दिया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गली में दर्जनों नर्सरी मौजूद हैं. इस गली से गुजरने वाले राहगीरों को रंग-बिरंगे फूल और उनकी भीनी खुशबू आकर्षित करती है. अगर आप भी यहां से गुजरेंगे तो आप खुद को इस नर्सरी में जाने से नहीं रोक पाएंगे. हरे नर्सरी में विशेष प्रकार के पौधे, सजावट का सामान और खाद बिकती है.

अबीरा नर्सरी के सुहिब ने बताया कि गर्मियों के समय लोग ऐसे पौधों की मांग करते हैं जो घर को ठंडा रखे. इस दौरान सूरजमुखी, बेला, ऑरेंज कॉसमॉस, पोर्टलाका, बोगनविलिया आदि की मांग ज्यादा होती  है. इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक जाती है. घर में इन पौधों को रखने से ना केवल बढ़िया खूशबू आती है, बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

वास्तु के हिसाब से भी होती ही खरीदारी

दरअसल, कई ऐसे पौधे हैं जिनको रखने से घर का वास्तु सुधरता है और बरकत आना शुरू होता है. इन पौधों में तुलसी, जैस्मिन, मनी प्लांट, पाम ट्री, फर्न प्लांट, सिट्रस ट्री आदि पौधे शामिल हैं. पौधे के अलावा इस नर्सरी में उनको रखने के लिए आकर्षक गमले भी मिल जाएंगे. इनमें शेर की आकृति, जलपरी की आकृति और जंगल को भी दर्शाया गया है. यह गमले आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

इसलिए अगर आप भी गाजियाबाद के नर्सरी गली का दीदार करना चाहते है तो वैशाली मेट्रो स्टेशन से कुछ दूर चलने पर आपको यह गली दिख जाएगी.

Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Nursery, Plantation, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें