गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बहादुर महिला ने घायल होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब महिला की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. लूट के दौरान महिला (Woman) घायल हो गई थी, लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस स्टेशन (Police Station) तक लेकर पहुंचीं और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. दोनों बदमाश ने बाइक पर जा रही महिला से मोबाइल छीन लिया था, लेकिन जब वह महिला को धक्का देकर भागने की कोशिश कर रहे थे, उसके बाद तो जो हुआ उसे सुनकर आप भी महिला की तारीफ करेंगे.
घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के पास की है, जब रोड पर महिला प्रीति अपने बेटे और देवर के साथ बाइक पर जा रही थी. इस दौरान पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने महिला को धक्का भी दिया जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए, जिससे महिला के चेहरे पर चोट आई.
इस बहादुर महिला की सभी तारीफ कर रहे हैं
जख्मी होने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं छोड़ी और एक बदमाश का गिरते-गिरते हाथ पकड़ लिया, जिससे बदमाश भी बाइक सहित नीचे गिर गए. इसके बाद महिला और उसके देवर ने बदमाशों की जमकर धुनाई की. लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गए. दोनों बदमाशों से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है. हालांकि अब दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं और इस बहादुर महिला की सभी तारीफ कर रहे हैं.
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी
बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को इसी तरह की एक खबर राजधानी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में सामने आई थी. यहां दिनदहाड़े दो बदमाश के लूटपाट (Delhi Crime News) के इरादे से घर में घुस गए थे. यही नहीं, इस दौरान बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू लगाने के साथ पिस्तौल भी तान दी थी और वह डर की वजह से कुछ नहीं बोली, लेकिन जब बदमाशों ने बच्चों को मारने की धमकी दी तो महिला झपट पड़ी. इसके बाद बदमाशों को भागने पर मजबूर होना पड़ा. वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Ghaziabad Police