गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) के कालका गढ़ी चौक से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) थोड़ी ही देर में एक रोड शो (Road Show) की शुरुआत करेंगे. यह रोड शो कालका गढ़ी चौक से शुरू होकर अंबेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड़ उसके बाद घंटाघर और आगे होते हुए दिल्ली गेट के पास तक जाएगा. रोड शो की जानकारी होते ही यहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालका गढ़ी चौक पर पहुंचेंगे. उससे पहले की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यहां पर एक रथ तैयार खड़ा है, जिसमें सवार होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ यात्रा निकालेंगे. जो रथ यहां पर पहुंचा है उसे साफ सफाई कर फूलों से सजाया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के रथ में सवार होकर पहुंचने की जानकारी लगते ही तमाम इलाकों में लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. कई जगहों पर रोड शो के स्वागत की तैयारी है. रोड शो के रूट पर जगह-जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंच गए हैं.
इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने रोड शो के रूट के साथ आस पास खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिया है. पुलिस छतों और गलियों पर पहरा दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi Adityanath Ghaziabad Road Show, CM Yogi Road Show, Ghaziabad News Today, UP Election Roadshow, UP news