औद्योगिक क्षेत्र साइट -चार और गोविंदपुरम स्थित सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार से सस्ते दाम पर खाद्य तेल मिलेगा. इसके लिए दोनों मंडियों में दो -दो दुकानें चिह्नित की गई हैं. साहिबाबाद सब्जी मंडी में मंडी समिति की ओर से दो की जगह आज से चार काउंटर प्याज और टमाटर के लगवाए जाएंगे. लोगों को 30 रुपये प्रति किलो टमाटर और 25 रुपये में प्याज मिलेगी. साहिबाबाद सब्जी एवं फल मंडी के गेट नंबर 2 के पास दो दुकानों को चिह्नित किया गया है.इन दोनों दुकानों पर लोगों को सस्ते में खाद्य तेल मिलेगा.यहां पर सरसों का तेल 175 रुपये, सोयाबीन तेल 135 और पाम रिफाइंड तेल 120 रुपये लीटर दिया जाएगा. गाजियाबाद खाद्य तेल एसोसिएशन के सहयोग से ये दुकानें लगाई जा रही हैं. ग्राहक यहां से सस्ते में तेल खरीद सकते हैं. दो दुकानें गाजियाबाद के गोविंदपुरम में 2 दुकानें भी चिह्नित की गई हैं. जहां पर कम दाम में खाद्य तेल मिलेगा. वहीं दूसरी ओर बाजार में फुटकर में टमाटर और प्याज के दाम ज्यादा हैं. ऐसे में लोगों को मंडी समिति की ओर से राहत दी जा रही है.साहिबाबाद सब्जी मंडी कार्यालय के बाहर दो प्याज और टमाटर के काउंटर लगे हुए हैं. बृहस्पतिवार को दो और काउंटर लगाए जाएंगे, जहां पर टमाटर 30 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किलो मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |