होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP: गाजियाबाद में बड़े भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

UP: गाजियाबाद में बड़े भाई को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

Murder News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Murder News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Ghaziabad News: सुलेमान कोई कामकाज नहीं करता था. इसे लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता था. इंस्पेक्टर नागेंद्र चौब ...अधिक पढ़ें

गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद इलाके में रविवार सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से प्रॉपर्टी विवाद (Property Dispute) चल रहा था. मृतक का नाम सुलेमान (28 साल) है और आरोपी उसका सगा छोटा भाई अमान है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शहीदनगर का है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह सुलेमान ऊपर वाले कमरे में सो रहा था. जागने के बाद वह नीचे कमरे में आया. इस दौरान छोटे भाई अमान से उसका झगड़ा हो गया. अमान ने सब्जी काटने वाला चाकू उसके पैर में मारा. इसके बाद उसने शरीर पर चाकू से कई वार किए. लहूलुहान सुलेमान को परिजन नजदीकि अस्पताल में ले गए. वहां उसे मृत घोषित कर दिया.

UP: भदोही में सिरफिरे युवक ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

इस परिवार की महिला मुमताज ने बताया कि दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा रहता था. सुलेमान कोई कामकाज नहीं करता था. इसे लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता था. इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि आरोपी अमान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Tags: Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police, Property Dispute Murder, Up crime news, UP police, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें