पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (पीटीआई फाइल फोटो)
गाजियाबाद. हिंदू धर्म और नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले महंत पशुपति मार्तंड उर्फ पंकज त्यागी के घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. यह घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई.
हिंदू धर्म का समर्थन करने के लिए बीजेपी नेता पंकज त्यागी को चार से पांच बार ‘सर तन से जुदा’ नाम का धमकी भरा खत भी मिल चुका है. पिछले साल उन्होंने सितंबर में बताया था कि 17 अगस्त को उन्हें पहली बार अपने घर के बाहर हिंदी में लिखा हुआ एक लेटर मिला था, जिसमें सर तन से जुदा करने की बात और उन्हें धमकी दी गई थी. उसके बाद दूसरा लेटर उन्हें 29 अगस्त को उनके घर के बाहर मिला, जिसमें वही सब बातें लिखी हुई थीं.
सावधान! अगर आप भी गाजियाबाद में ऑटो से करते हैं सफर तो हो सकती है लूटपाट, जानें वजह
घटना के बाद पुलिस ने 20 अगस्त को केस दर्ज किया था. हालांकि, अभी तक ये मालूम नहीं चल सका है कि धमकी भरी चिट्ठी किसने भेजी थी. महंत मार्तंड का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महंत ने कहा, ‘उनकी जान पर खतरा बना हुआ है, लेकिन ना ही पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया है और न ही आरोपियों को पकड़ पाई है.’
दिल्ली-गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया यह प्लान
तीसरी बार उन्हें 12 सितंबर को अपने स्कूल के बाहर उर्दू में लिखा हुआ एक खत मिला है, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है. पांचवीं बार 20 दिसंबर की सुबह वेस्ट बंगाल के पते से एक धमकी भरा पत्र उनके घर पहुंचा था. महंत मार्तंड ने घटना के संबंध में बताया था कि उन्हें दो महीने में पांचवी बार जान से मारने की धमकी मिली है.
पत्र में महंत मार्तंड पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को सिर कलम करने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा था कि ‘तू बहुत हिंदुत्व की बात करता, लेकिन इस्लाम सबसे ऊपर है और सबसे ऊपर रहेगा इंशाल्लाह, तुझे मिटाना होगा, तेरा सिर कलम करना होगा. अल्लाह का बंदा तुझे जमींदोज करेगा. तेरा वक्त खत्म हो गया है. तुझे कोई सरकार नहीं बचा पाएगी.’ महंत पशुपति अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad Police, Uttar Pradesh Police