होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /जमीन की पैमाइश के लिए किसान ने काटी हाथ की नस, खून से लिखा एप्लीकेशन, हुई मौत

जमीन की पैमाइश के लिए किसान ने काटी हाथ की नस, खून से लिखा एप्लीकेशन, हुई मौत

Ghaziabad News: तहसील दिवस में किसान सुशील त्यागी ने काटी हाथ की नस, इलाज के दौरान मौत

Ghaziabad News: तहसील दिवस में किसान सुशील त्यागी ने काटी हाथ की नस, इलाज के दौरान मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गांव डिडोली निवासी एक किसान सुशील त्यागी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किसान ने खून से लिखे प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को सौंपा तो वे भड़क गए
जिसके बाद बाहर निकलते ही किसान की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाय गया

गाजियाबाद. गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गांव डिडोली निवासी एक किसान सुशील त्यागी ने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए अपने हाथ की नस काट कर खून से एप्लिकेशन को रंग दिया. जब उससे पूछा गया कि ये खून कैसे निकला तो उसने बताया मेने खुद को जख्मी किया है और अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगा. इस सारी हरकत का वीडियो किसी ने तहसील में बनाकर वायरल कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब किसान ने खून से लिखे प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को सौंपा तो अधिकारी सुशील त्यागी पर ही भड़क गए.  जिसके बाद किसान सुशील त्यागी तहसील दिवस से बाहर आया तो उसे हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

बता दें कि शनिवार को मोदीनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था, जहां डिडौली गांव का किसान अपनी भूमि की पैमाईश की शिकायत लेकर पहुंचा था. उसने खून से रंगे पार्थन पत्र को अधिकारियों के सामने रखा तो वे नाराज हो गए. जिसके बाद मायूस किसान तहसील दिवस से बाहर आ गया और उसकी हालत बिगड़ गई. जिसका पता अधिकारियों को चला तो उसे तत्काल पास की सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे मेरठ रेफर कर दिया. जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान पहले भी संबंधित अधिकारियों के दरवाजे पर कई बार अपनी गुहार लेकर गया था, लेकिन उसकी  शिकायतों का समाधान नहीं किया. जिससे नाराज होकर आज उसने ये कदम उठाया और शायद अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं इस मामले में एडीएम ऋतु सुहास ने बताया कि किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि संभवतः हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही वजह स्पष्ट होगी.

Tags: Ghaziabad News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें