गाजियाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय
रिपोर्ट : विशाल झा
गाजियाबाद. आप भी अगर गाजियाबाद में ऑटो में सफर करते हैं तो सावधान हो जाइए. नहीं तो आपके साथ भी लूटपाट हो सकती है. गाजियाबाद में इन दिनों ऑटो में लूटपाट की जा रही हैं. ये ऑटो चालक और बदमाशों के मिलीभगत से हो पा रहा है. ऑटो में सवारी बनकर ही ये बदमाश अन्य बैठने वाली सवारी को लूट रहे हैं.
ताजा मामला पांच सितारा होटल के शेफ का है जिसको विजय नगर में लूटा गया. बदमाशों ने शेफ से मोबइल, चार्जर, हेडफोन और 14 हजार रुपये लूट लिए. यहां तक की फोन के पेटीएम का पासवर्ड भी धमका कर पूछा और फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित की पहचान क्रॉसिंग रिपब्लिक के महाराणा विहार निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है. ललित ने कहा कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने नोएडा सेक्टर 62 से अपने घर तक के लिए ऑटो लिया तो ये घटना हुई. उन्होंने ऑटो में देखा तो पहले से ही उसमें कई सवारी थीं, लेकिन थोड़ा आगे बढ़ने पर ऑटो चालक ने ऑटो दूसरी तरफ घुमाकर उसे विजयनगर में एक फ्लाईओवर के नीचे रोक लिया. वहां ऑटो चालक और उसमें सवार अपराधियों ने लूटपाट की. इस मामले में ललित ने विजयनगर थाना क्षेत्र में शिकायत भी की है.
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले पर एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों को ट्रेस करने के लिए टीम लगा दी गई है. अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Uttar Pradesh Crime
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी