गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में रविवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई. मलबे में करीब 13 लोग मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी जिनमें से सात लोगों को बाहर निकाला गया है.
में अभी भी करीब आधा दर्जन मजदूरों के दबे होने की सूचना है. बता दें कि पांच दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो
पुलिस की जांच में ऐसा पता चला है कि ये ज़मीन प्रसन्नजीत गौतम नाम के शख्स की है और बिल्डर का नाम मनीष गोयल है. फिलहाल दोनों ही अभी तक पुलिस की पंहुच से दूर हैं. इन दोनों के परिवार वालों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि बिल्डिंग की क्वालिटी अच्छी नहीं थी. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 7 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. इस घटना में एक बच्चा भी घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से हो रहा था. नियमों को ताक पर रखकर एक मंजिल में कई फ्लोर बनाए जा रहे थे. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 7 मजदूरों को बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है. गाजियाबाद की डीएम ने रितु महेशवरी ने बताया कि अभी तक किसी प्राइवेट बिल्डर द्वारा बिल्डिंग बनाया जा रहा था. इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने डीएम से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. योगी ने डीएम से कहा है कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से घायलों की हर संभव मदद की जाए.
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो इमारतें ढह गईं थी. बुधवार शाम तक मलबे से 8 शव निकाले गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 24 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2018, 16:05 IST