के मलबे में से अब तक दो शव निकाले गए हैं. सोमवार सुबह एक 8 वर्ष के बच्चे का शव निकाला गया. मलबे में से अभी तक 8 लोगों को निकाला गया है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. कहा जा रहा है कि मलवे में अभी भी 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम रहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. बता दें कि पांच दिन पहले ही
हादसे में अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजीनियर की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. बिल्डर मुकेश सिंह, जमीन के मालिक और अन्य के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जांच कमिश्नर को सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही जिला प्रशासन को अवैद रूप से बनाई जा रही निर्माणाधीन इमारतों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि बिल्डिंग की क्वालिटी अच्छी नहीं थी. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात दो इमारतें ढह गईं थी. बुधवार शाम तक मलबे से 8 शव निकाले गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 24 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2018, 07:33 IST