होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ghaziabad Crime News: शिकार की तलाश में फावड़ा लेकर घूमते शख्स का वीडियो वायरल, जानें मामला

Ghaziabad Crime News: शिकार की तलाश में फावड़ा लेकर घूमते शख्स का वीडियो वायरल, जानें मामला

Ghaziabad police: एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अमित राना

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में फावड़ा लेकर गली में घूमता नजर आ रहा है. जिसको अन्य व्यक्ति समझाता हुआ नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि फावड़ा लिया यह शख्स आने-जानेवालों पर हमला कर देता है.

दरअसल यह मामला गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव का है. यहां रहनेवाले अभिषेक ने बताया कि बीते 28 जनवरी को जब वे दुकान से लौट रहे थे. तब पास में रहनेवाले सविंदर नाम के व्यक्ति ने उन पर फावड़े से हमला करने की कोशिश की. वह तो शुक्र था कि जब वह हमला करनेवाला था, ठीक उसी समय उसकी नीयत भांप कर एक अन्य व्यक्ति ने उसे दबोच लिया. बाद में देखा गया कि वह शख्स फिर भी फावड़ा लेकर गली में घूमता रहा. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. अभिषेक ने कहा कि मैंने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है.

पुलिस हिरासत में आरोपी

एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में फावड़ा लिए घूमता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर दिखाई दे रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Accused arrested, Crime in up, Ghaziabad News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें