रिपोर्ट:- विशाल झा
गाजियाबाद के आईएएमआर कॉलेज में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा हुई.इस पॉलिसी में छात्रों के आगे क्या चुनौतियां हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई.इस चर्चा में निकलने वाले सारे सुझावों को शिक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा.चर्चा में विभिन्न कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रोफेसर ने भाग लिया.इस चर्चा में छात्र भी शामिल थे जिनको शिक्षा नीति के प्रति जागरूक भी किया गया.चर्चा में शामिल मुख्य वक्ता सीमा त्यागी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत छात्रों के ज्ञान के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया गया है.विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाएंगे.नियमित रूप से छात्रों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी शामिल है.
आपको बता दें शिक्षा नीति में बदलाव 34 वर्षों के बाद हुआ है.इससे पहले 1968 और 1986 के बाद यह तीसरी बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है.देश की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए यह नई पॉलिसी लाई गई थी.इस शिक्षा नीति का मकसद था कि छात्रों के ऊपर पढ़ाई का बोझ कम किया जा सके और उन्हें सीखने के क्षेत्र में उन्नति मिले यानी कि सिर्फ रट्टा मार की जगह छात्र कौशलपूर्ण और योग्य भी बनें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |