देशभर मेंओमिक्रोन के केस बढ़ते जा रहे हैं.इस कारण से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ हैं.गाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश का वो पहला जिला था जहां ओमिक्रोन का केस सामने आया था.अब ओमिक्रोन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है.जिसके लिए बाकायदा एक सरकारी समेत पांच कोविड अस्पतालों में 94 बेड संक्रमितों के लिए आरक्षित कर लिए गए हैं.इसके साथ ही संतोष अस्पताल में सरकारी की तरह से संक्रमितों का मुफ्त इलाज होगा.अस्पताल के एक तल को कोविड वार्ड में तब्दील करते हुए 40 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं.ऐसा पहली बार होगा जब कोविड वार्ड में विशेष स्टाफ को नियुक्त किया गया जाएगा.तीन शिफ्टों में संक्रमितों का इलाज करने वाले चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वाय और चौकीदार तक अन्य वार्ड में ड्यूटी नहीं करेंगे.इन अस्पतालों में 24 घंटे आक्सीजन की आपूर्ति रहेगी.
इसके अलावा नेहरूनगर स्थित गणेश अस्पताल में 10 बेड, वैशाली स्थित चंद लक्ष्मी में 20, कौशांबी के यशोदा अस्पताल में 14 बेड और वसुंधरा के ली क्रस्ट में 10 बेड कोरोना एवं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन संक्रमितों को भर्ती करने के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. इन मरीज़ो की भर्ती सीएमओ और कंट्रोल रूम के निर्देश पर ही की जाएगी.अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News