Gaziabad: गरीबी के चलते गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी
गाजियाबाद जिले में बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवक पर अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है. पहले से तीन बच्चों की मां मृतका एक बार फिर गर्भवती थी, लेकिन घर की माली हालत खराब होने के कारण युवक ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें-VIDEO: महिला ने पुलिसकर्मी की चप्पल से जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान विजय के रूप में हई है. आरोपी युवक ने गत 25 अगस्त को चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या को अंजाम दिया. हत्यारोपी युवक गरीबी के चलते काफी परेशान चल रहा था और पहले से मौजूद तीन बच्चों की परवरिश भी उससे नहीं हो पा रही थी और जैसे ही पत्नी के फिर गर्भवती होने का पता चला उसने भयानक फैसला लेते हुए उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः दीपक गोयल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पत्नी की हत्या के बाद शातिर युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए विजय नगर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को उस पर शक हो गया और कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्नी की लाश को क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास नाले में फेंका गया था.
(रिपोर्ट-अमित राणा, गाजियाबाद)
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी सिनेमा की ये टॉप-5 अभिनेत्रियां
एकसाथ 7 भोजपुरी फ़िल्में साइन कर धमाल मचाएंगे रवि किशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Murder