होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /गाज‍ियाबाद: लोनी क्षेत्र की इस कॉलोनी में नाव से करना पड़ता है सफर

गाज‍ियाबाद: लोनी क्षेत्र की इस कॉलोनी में नाव से करना पड़ता है सफर

गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र कि इंद्रापुरी कॉलोनी मे सड़के तालाब बन चुकी है. गंदे नाले का पानी लोगो के घरों तक जा रहा है. ज ...अधिक पढ़ें

    लोनी क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी में जलभराव से हालात बद से बत्तर हो गए है. इतना ही नही इंद्रापुरी कॉलोनी का यह हाल तब है जब इस कॉलोनी को लोनी नगरपालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने गोद लिया हुआ हैं.मूसलाधार बारिश से सड़को का गन्दा पानी लोगों के घरों तक घुस गया.साथ ही जलभराव के कारण हादसे भी हो रहें हैं.

    बिजली के तार भी टूटकर पानी में गिरे पड़े हुए है जो हादसें को दावत दे रहें है.जलभराव का आलम यह है कि स्थानीय लोगों कों बोट के जरिए अपने काम पर जाना पड़ा रहा है. छात्र भी मजबूरन इन्ही रास्तों से गुजर रहें है. दरअसल कॉलोनी मे जलभराव का मुख्य कारण कॉलोनी कि तरफ मोड़ा गया नाला भी है. जो नाला पहले शान्तिनगर की तरफ बढ़ रहा था अब वो इंद्रापुरी कॉलोनी कि तरफ से गुजार दिया गया है.लोगों ने अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए  सांसद, नगरपालिका, एसडीएम ऑफिस के चक्कर काट चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

    क्या कहना है अधिशासी अधिकारी का
    अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि उनके संज्ञान मे ये मामला है. कॉलोनी की समस्या पर एसडीएम के आदेश से अमल किए जानें की बात बताई जा रही है.बहरहाल अगर प्रशासन समय रहते गंभीरता से इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाता तो आज ये नौबत ही नहीं आती.

    Tags: Monsoon, Vk singh

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें