रिपोर्ट: विशाल झा
गाजियाबाद: सुबह के समय विद्यालयों में शिक्षक या अपने सहपाठियों को अक्सर ‘गुड मॉर्निंग कहकर अभिवादन किया जाता है. आप भी स्कूल में ऐसा ही करते होंगे. अगर स्कूल इंग्लिश मीडियम हो तब तो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाता है. लेकिन उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा स्कूल है जिसने वर्षो से चले आ रहे इस सिस्टम में बदलाव करने की कोशिश की है. गाजियाबाद के नारायण ई-टेक्नो स्कूल में प्रधानाचार्या योगिता कपिल द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सुबह और दोपहर में बच्चे, शिक्षक, स्कूल स्टॉफ और प्रधानाचार्य भी जय हिन्द का प्रयोग करेंगे.
अब ‘गुड मॉर्निंग नहीं जय हिन्द मैडम
न्यूज 18 लोकल को प्रधानाचार्या योगिता कपिल ने बताया हमारा स्कूल इंग्लिश मीडियम है और हमारे बच्चे काफी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं. उन्हें ‘गुड मॉर्निंग ,गुड आफ्टर नून बोलना हम अच्छे से सिखा चुके हैं इसलिए अब बच्चों को जय हिन्द बोलने की ट्रेनिंग देने की जरूरत है . हम सभी भारतीय हैं इसलिए जय हिन्द की ऊर्जा सब में शुरू से है बस हम इस शब्द का प्रयोग नहीं करते.मेरे पास देशभक्ति की भावना बच्चों में जागृत करने का अवसर है . अन्य स्कूल भी अगर हमारी पहल का समर्थन करते है तो अच्छा होगा
अभिभावकों का मिल रहा है समर्थन
हमारे इस फैसले का अभिभावकों की तरफ से भी अच्छा समर्थन मिला है. हमने इस निर्णय से पहले एक फीडबैक लिया था जिसमें इस सुझाव को सराहा गया था. मुझे उम्मीद है इस बदलाव से बच्चें भी उत्सुक होंगे और एक दूसरे को किसी जवान के तरह ही पूरे ऊर्जावान तरीके से जय हिन्द बोलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Private School, School news, Uttar pradesh news
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे
Google पर सालों से कर रहे हैं सर्च, लेकिन 99% लोग अभी भी नहीं जानते इसकी 6 सीक्रेट Tricks
Most Valued Celebrity: 3 फ्लॉप देकर भी रणवीर सिंह हिट, साउथ में 'पुष्पा' का बोलबाला, कौन से नंबर पर हैं दीपिका