देश में आज क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.गाज़ियाबाद के भी सारे चर्च और बाजार सज चुके हैं.क्रिसमस को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी दिख रहा हैं.रात 10 बजे चर्च में कैरल गीत के साथ ही क्रिसमस उत्सव शुरू हो गया था.शनिवार को क्रिसमस डे पर चर्च में लोग प्रभु यीशु के दर्शन कर रहे हैं. चर्च में सुबह शाम प्रार्थना भी हो रही है.क्रिसमस उत्सव के लिए ट्रांस हिडन की सभी चर्च को सजाया गया हैं. क्रिसमस ट्री के साथ प्रभु यीशु के जन्म स्थान की मनमोहक झाकियां बनायी जा रही हैं.वहीं, पास के सैंट जान पाल – सेकेंड सीरो मालाबार चर्च में भी खूबसूरत सजावट की गई हैं.यहां पर भी प्रभु यीशु के जन्म स्थान की झांकी सजाई गई है. न्यूज़ 18 लोकल को पादरी पीटर ने बताया कि कोविड नियमों का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है.लोगों को मास्क पहनने और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही चर्च में प्रवेश दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Christmas, Covid, New year, गाजियाबाद