गाजियाबाद सामूहिक आत्महत्या: दीवार पर 500-500 रुपये के नोट चिपकाए, लिखा-यह अंतिम संस्कार का खर्च
News18 Uttar Pradesh Updated: December 3, 2019, 12:43 PM IST

पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है, साथ ही राकेश वर्मा से भी बातचीत करने की कोशिश की जा रही है.
Ghaziabad Suicide Case: रुपयों के साथ ही मृतकों ने ब्लैंक चेक भी दीवार पर लगाए हैं. पुलिस (Police) के अनुसार कर्ज (Loan) और आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने यह भयावह कदम उठाया है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: December 3, 2019, 12:43 PM IST
गाजियाबाद. इंदिरापुरम (Indirapuram) में सामूहिक आत्महत्या करने वाले परिवार ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखने के साथ ही सभी के अंतिम संस्कार का भी तरीका बताया. दीवार पर उन्होंने लिखा कि पूरे परिवार को एक ही चिता पर जलाया जाए. साथ ही दीवार पर 500-500 रुपये के नोट और कुछ ब्लैंक चेक भी लगाए गए. साथ में लिखा गया कि इन रुपयों से अंतिम संस्कार किया जाए. बिजनेस में घाटे और अपनों से मिले धोखे के बाद परिवार के मुखिया गुलशन वासुदेव ने अपनी पत्नी व बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर पहले बेटे ऋतिक और बेटी किट्टू की हत्या कर दी. बाद में तीनों ने 8वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली.
अपने ही साढ़ू को बताया जिम्मेदार
दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में राकेश वर्मा नाम के एक शख्स का जिक्र है, जो कि मृतक गुलशन का साढ़ू बताया जा रहा है. लिखा है कि परिवार की मौत के लिए राकेश वर्मा जिम्मेदार है. खुद को मृतक का भाई बताने वाले हरीश ने आरोप लगाया कि गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की. उसे जींस के कारोबार में दो करोड़ का घाटा हुआ था. यह धोखा राकेश वर्मा ने ही दिया था.
पुलिस ने कहा-कर्ज और घाटे के चलते उठाया कदमवहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है और साफ है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. गुलशन को व्यापार में घाटा हुआ था साथ ही उसके ऊपर काफी कर्ज भी था.
पालतू खरगोश की भी हत्या
गुलशन और उसकी पत्नी व बिजनेस पार्टनर ने पहले सो रहे अपने बेटे ऋतिक और बेटी किट्टू का गला से रस्सी घोंटा, जब वे निढाल हो गए तो चाकू से दाेनों का गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में पले खरगोश की भी गला मरोड़कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः 2 बच्चों की हत्या कर पति और उसकी 2 पत्नियां 8वीं मंजिल से कूदे, सभी की मौत
अपने ही साढ़ू को बताया जिम्मेदार
दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में राकेश वर्मा नाम के एक शख्स का जिक्र है, जो कि मृतक गुलशन का साढ़ू बताया जा रहा है. लिखा है कि परिवार की मौत के लिए राकेश वर्मा जिम्मेदार है. खुद को मृतक का भाई बताने वाले हरीश ने आरोप लगाया कि गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की. उसे जींस के कारोबार में दो करोड़ का घाटा हुआ था. यह धोखा राकेश वर्मा ने ही दिया था.
पुलिस ने कहा-कर्ज और घाटे के चलते उठाया कदमवहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है और साफ है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. गुलशन को व्यापार में घाटा हुआ था साथ ही उसके ऊपर काफी कर्ज भी था.

दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी साढ़ू राकेश वर्मा को मौत का जिम्मेदार बताया गया है.
गुलशन और उसकी पत्नी व बिजनेस पार्टनर ने पहले सो रहे अपने बेटे ऋतिक और बेटी किट्टू का गला से रस्सी घोंटा, जब वे निढाल हो गए तो चाकू से दाेनों का गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में पले खरगोश की भी गला मरोड़कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः 2 बच्चों की हत्या कर पति और उसकी 2 पत्नियां 8वीं मंजिल से कूदे, सभी की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गाजियाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 3, 2019, 11:01 AM IST