उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज़ हो गयी हैं. मुरादनगर के श्री हंस इंटर कॉलेज में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया.इस बीच वहां की भीड़ में उत्साह दिखा.आप को बता दे कि जनसभा हो या सीएम योगी का रोड़ शो ‘डीजे बजवा दिया योगी ने’गाने की ख़ास चर्चा रही.इस गाने को बागपत की बेटी चंचल बंजारा ने गाया है.यूट्यूब पर इसको 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.इस गाने से ही चंचल बंजारा को एक नई पहचान मिली.चंचल मोदी और योगी सरकार के विकास कार्यों पर गाने बनाती रहती हैं.खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंचल को सम्मानित भी किया था.
न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए चंचल ने बताया कि इस गाने की सफलता का अंदाजा उन्हें पहले से ही था.वो खुद को योगी का भक्त मानती हैं.आज श्री हंस इंटर कॉलेज की जनसभा मे उन्होंने अयोध्या- काशी पर भी गाना गाया.जिस पर जमकर लोग थिरके.चंचल इन गानो के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करती अक्सर मंच पर दिखती हैं.जिस कारण वेस्ट यूपी में चंचल बंजारा बीजेपी की स्टार प्रचारक बन चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |