रिपोर्ट : विशाल झा
गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम के नीति खंड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क प्रकृति प्रेमियों के साथ घूमने के लिहाज से भी शानदार विजिटिंग प्लेस है. पार्क में आपको 10 रुपये की एंट्री टिकट लेनी पड़ती है. जिसके बाद आप पार्क का लुफ्त उठा सकते है.
वीकेंड के दिन पार्क में भीड़ उमड़ती है. यहां कई सारे फोटोग्राफी पॉइंट्स है जहां फोटोज खींचने के बाद उसे सोशल मीडिया पर डालने के बाद आप अपने फॉलोर्स से खूब तारीफ बटोर सकते है.
पार्क में क्या खासियत है ?
बोटिंग जोन : पार्क में बोटिंग जोन एक मुख्य आकर्षण है. यहां आप दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के साथ भी आ सकते है. ये बोटिंग एरिया राउंड सर्किल में डिज़ाइन किया गया है. जिसके चारो-तरफ सुंदर खुश्बूदार छोटे पौधे लगाए गए है. यहां आपको 50 रुपये की टिकट पर पर्सन के हिसाब से लेनी होगी.
प्ले जोन : पार्क में बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया डेवलप किया गया है. जिसमें मुख्य आकर्षण है बंजी जमपिंग. यहां पर छोटे बच्चों के लिए कई सारी एडवेंचर राइड है जो उन्हें खूब पसंद आती है. किड्स जोन की एंट्री टिकट 100 रुपये है.
रोटेटिंग ब्रिज : पार्क में तालाब के ऊपर लकड़ी का रोटेटिंग ब्रिज बना हुआ है. ये पुल युवाओं का फोटोग्राफी स्पॉट है. यहां फोटोज खींचने वालों की भीड़ रहती है. क्योंकि यहां फोटो काफी अच्छी आती है.
News 18 Local से बात करते हुए साहब सिंह ने बताया की वो अक्सर अपने पौतो के साथ यहां पर आते है. उन्हें यहां का वातावरण काफी सुंदर और शांतिपूर्ण लगता है. उनके पौते किड्स प्ले जोन एरिया में खूब खेलते है और बंजी जमपिंग करते है.
बंजी जमपिंग करने वाले ईशान ने बताया की काफी मजा आया. शुरुआत में डर जरूर लगा था लेकिन बाद में अच्छा लगने लगा. बंजी जमपिंग करने वक़्त मुझे हवा में कलाबाजी करने का भी मौका मिल जाता है.
कैसे पहुंचे स्वर्ण जयंती पार्क
पार्क पहुंचने के लिए नियरएस्ट मेट्रो स्टेशन मोहन नगर है. आप बस या ऑटो के जरिए भी मोहन नगर पहुंच सकते है. वहां से आपको नीति खंड इंदिरापुरम के लिए रिक्शे मिलेंगे. नीति खंड पहुंचने पर आप वहां पैदल पहुंच सकते है.
Swarn Jayanti Park Rd
https://maps.app.goo.gl/xbWLHwLJRLoCe7cf7
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Uttarpradesh news